औरंगाबाद:कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुरुवार को बिहार के औरंगाबाद शहर में पहुंची, जहां के गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज 21वीं सदी में भी देश के गरीब, कमजोर और किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। देश में हिंसा और नफरत फैलाई जा रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का चेहरा मुस्कुराते हुए दिखेगा। वहीं, बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सबको घूरते दिखेंगे। ये लोग पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं। बीजेपी की नफरती विचारधारा ने मणिपुर को जला दिया। हमने इसी नफरत के खिलाफ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की और नारा दिया- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान”। भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में आपको हजारों लोगों की भीड़ दिखेगी। मगर आप टीवी ऑन करेंगे तो सिर्फ नरेंद्र मोदी जी का चेहरा दिखेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि आज किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, छर्रे उड़ाए जा रहे हैं। मैंने आंदोलनरत किसानों से बात की। आंदोलनरत किसान देश के लिए लड़ रहे हैं। उन्होने लीगल गारंटी देकर एमएसपी देने का भरोसा देते हुए कहा कि गरीबों, किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की चर्चा करते हुए कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में एक भी गरीब, मजदूर आपको नहीं दिखे होंगे। वहां सभी चर्चित चेहरे दिखे होंगे।