नई दिल्ली:दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक फैक्ट्री में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। फैक्ट्री से तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जो आग पर काबू पाने में कामयाब रहीं। तलाशी अभियान जारी है।