देश के पहाड़ी राज्यों में शुरू हुआ प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से जुड़ा है, जहां मंगलवार शाम को भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से निकला भारी मलबा यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस पर आ गिरा। इस घटना में अब तक 18 लोगों की मौत की खबर है। जबकि अभी भी 15 से 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिन्हें बचाने के लिए अभियान जारी है। अब तक तीन लोगों को बचा लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भालूघाट इलाके में हुई।उन्होंने बताया कि बस में 30-35 यात्री सवार थे और यह मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।उन्होंने बताया कि अब तक मलबे से 18 शव बरामद किये जा चुके हैं। बचाव कार्य में लगे एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा बस पर गिर पड़ा और यात्रियों के बचने की संभावना बहुत कम है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।