चंडीगढ़:हरियाणा कैडर के एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने आत्महत्या कर ली है. चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित सरकारी आवास पर उन्होंने खुद को गोली मार ली. घटना के बाद चंडीगढ़ फॉरेंसिक की टीम उनके घर पर पहुंची है.वाई पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस थे. कुमार की पत्नी आईएएस हैं. उनकी पत्नी का नाम अमनीत पी कुमार है. जब ये घटना घटी तब उनकी पत्नी अमनीत घर पर मौजूद नहीं थीं.दरअसल, अमनीत पी कुमार सीएम के साथ जापान गए अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल में विदेश दौरे पर हैं.पूरन कुमार की पत्नी अमनीत सेक्रेटरी फॉरेन को-ऑपरेशन डिपार्टमेंट में कमिश्नर पद पर तैनात हैं. वो बुधवार (8 अक्टूबर) सुबह तक घर पहुंच सकती हैं.
आईपीएस पूरन कुमार हरियाणा की चर्चित मनीषा हत्याकांड की जांच में भी शामिल थे. उनके आत्महत्या की खबर से हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा, हमें सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन में दोपहर करीब 1:30 बजे गोलीबारी की सूचना मिली. जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि आत्महत्या हुई है. आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का शव उनके आवास पर मिला. सीएफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है. पोस्टमार्टम के बाद और जानकारी सामने आएगी.