लखनऊ: आज भारत का मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अपने पिछले पांचों मुकाबले जीते हैं, फिलहाल भारत प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, वहीं इंग्लैंड अब तक अपने 5 मुकाबलों में से एक ही मैच जीत पाई है। वहीं इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।
कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और विकेटकीपर केएल राहुल तक उनके बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खड़े हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर तत्काल प्रभाव छोड़ा है। स्पिन गेंदबाजी विभाग में रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव बेहद प्रभावी रहे हैं। बायें टखने की चोट के कारण हार्दिक पंड्या अभी भी अनुपलब्ध हैं, ऐसे में भारत धर्मशाला में उतारी गई अंतिम एकादश की तरह ही अंतिम एकादश उतार सकता है।