<h2 class="styles-m__story-sub-title__1esy_" style="text-align: left;">दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी के बीच एक बार फिर जहरीली हवा और घने कोहरे की मार देखने को मिली है। दिल्ली में रविवार सुबह से ही घने स्मॉग और कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई। कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गई है।</h2>