नई दिल्ली:इनकम टैक्स विभाग द्वारा अपने सभी बैंक खातों को फ्रीज करने के मामले को कांग्रेस पार्टी आईटी ट्रिब्यूनल लेकर गई थी, लेकिन वहां से भी उसे कुछ खास राहत हाथ नहीं लगी है। दरअसल IT ट्रिब्यूनल ने पार्टी के बैंक खातों को इस्तेमाल करने पर बुधवार तक तो रोक हटा दी, लेकिन एक ऐसी शर्त रखी है, जिससे राहत शब्द कांग्रेस को धोखा जैसा लग रहा है।
IT ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस पार्टी को जिन शर्तों के साथ बैंक खातों के इस्तेमाल पर रोक बुधवार तक हटाने के आदेश दिए हैं, उस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल ने बैंक खातों में 115 करोड़ रुपए फ्रीज कर दिए हैं। यानी 115 करोड़ रुपए खाते में छोड़कर बाकी रकम का इस्तेमाल हो सकता है। माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के खातों में तो इतना पैसा है ही नहीं। ऐसे में पार्टी सवाल पूछ रही है कि आखिर राहत किस बात की दी गई है?