लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुचेंगे, जहां वह दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात करेंगे। हरिओम की इस महीने की शुरुआत में रायबरेली जिले में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को बताया कि रायबरेली के सांसद राहुल गांधी वाल्मीकि के परिवार से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का संक्षिप्त दौरा करेंगे।
राहुल गांधी के कार्यक्रम के मुताबिक वह शुक्रवार सुबह दिल्ली से आठ बजे एक विशेष विमान से कानपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से फतेहपुर जाएंगे और 9.15 से 9.45 बजे तक पीड़ित के परिवार से मिलेंगे। फिर वह कानपुर लौटकर असम के लिए रवाना होंगे। असम में वह दिवंगत गायक जुबिन गर्ग के परिवार से मिलेंगे। जुबिन गर्ग की हाल ही में सिंगापुर में एक कार्यक्रम के दौरान मौत हो गई थी।
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को कहा कि गांधी के दौरे का मकसद शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता प्रकट करना और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाना है। राय ने बताया, ‘‘राहुल गांधी शुरू से ही इस मामले पर करीब से नजर रख रहे हैं और उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की है। उनके दौरे का मकसद अन्याय के शिकार लोगों के साथ खड़े रहने के कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराना है।’