नई दिल्ली:नीट-यूजी और यूजीसी-नेट परीक्षाओं के आयोजन में अनियमितताओं और पेपर लीक के खिलाफ कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को विवादों में घिरी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के मुख्यालय में घुसकर प्रदर्शन किया और विरोध स्वरूप इसके दरवाजे पर ताला लगा दिया। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्यों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में ओखला स्थित एजेंसी के कार्यालय में घुसकर “एनटीए बंद करो” के नारे लगाए। इस घटना के बारे में एनटीए के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। एनएसयूआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में उसके कई सदस्य एनटीए की इमारत के अंदर नारे लगाते हुए दिखाई दिए। इसमें छात्र एनटीए कार्यालय के प्रवेश द्वार पर ताला लगाते हुए भी दिखाई दिए।
कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने एनटीए दफ्तर पर ताला लगाते हुए ऐलान किया कि एनएसयूआई कल से देश भर में एनटीए के दफ्तरों पर ताला लगाएगी। वरुण चौधरी ने कहा कि देश में एक तरफ पेपर लीक हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की मोदी सरकार एनटीए को बचाने में लगी है। मोदी सरकार और एनटीए की ये नाकामी लाखों युवाओं का भविष्य तबाह कर रही है, उनका जीवन बर्बाद कर रही है। हम युवाओं को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे।