बिहार के मधेपुरा में पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद के कार्यक्रम में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कार्यक्रम में पार्टी के एक नेता ने दूसरे नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में एक पार्टी नेता की कमर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। मधेपुरा पुलिस ने बताया कि बीजेपी के कार्यक्रम के प्रभारी पंकज कुमार निराला (आरोपी, जिसने गोलियां चलाईं) पर संजय कुमार भगत (पीड़ित, जिसे गोली मारी गई) का पैसा बकाया था। जब भगत ने निराला से अपने पैसे मांगे तो उनके बीच हाथापाई हो गई। निराला ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी और एक गोली भगत की कमर में लगी। निराला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।