केरल में 26 साल के इंजीनियर आनंदु अजी के आत्महत्या ने देश को झकझोर दिया है। आनंदु अजी ने सुसाइड में खौफनाक घटना का जिक्र किया है। सुसाइड नोट और पुलिस के दावे के मुताबिक, आनंदू कथित तौर पर बचपन में बार-बार हुए यौन शोषण के कारण गंभीर मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। उनका आरोप था कि यह शोषण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों ने किया। मरने से पहले आनंदू ने इंस्टाग्राम पर एक आखिरी पोस्ट में की। इस घटना के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार और आरएसएस को घेरा है और कई सवाल पूछे हैं।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आनंदु की कहानी एक ‘त्रासदी’ है। आनंदु अजी का एक इंस्टा पोस्ट भी सामने आया, जिसमें उसने अपना दर्द बयां किया है। आनंदु की ये आखिरी पोस्ट उसकी आखिरी चीख है। मेरा मानना है कि आनंदु की आखिरी चीख समाज को सुनाना बहुत जरूरी है। अगर हम ये नहीं करेंगे तो इसे पाप माना जाएगा।
पवन खेड़ा ने कहा कि एक 4 साल के बच्चे के पिता ने भरोसा कर उसे RSS की शाखा में भेजना शुरू किया कि वो कुछ अच्छा सीखेगा। लेकिन RSS की शाखा के अंदर 4 साल के मासूम बच्चे का यौन उत्पीड़न हो रहा है, उसका बलात्कार हो रहा है। इससे ज्यादा दर्दनाक और कुछ नहीं हो सकता। ये सिर्फ आनंदु अजी की बात नहीं है। आनंदु के मुताबिक RSS के ट्रेनिंग कैंप्स में अनेक बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है।