नूंह:हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को भड़की हिंसा भले ही रुक गई हो, लेकिन उस हिंसा से भड़की आग अब भी बढ़ती दिख रही है। ताजा हालात ये हैं कि एक बार फिर नूंह में इंटरनेट सेवा, एसएमएस सेवाओं को बंद करना पड़ा है। इसके पीछे का कारण विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ब्रजमंडल जल अभिषेक यात्रा हैं। प्रशासन की अनुमति ना मिलने के बाद भी विश्व हिंदू परिषद (विहिप) इस ब्रजमंडल यात्रा को निकालने पर अड़ा हुआ है। जिससे एक बार फिर इलाके में तनाव का माहौल है।
उधर, VHP के इस फैसले से प्रशासन के भी हाथ पांव फूले नजर आ रहे हैं। प्रशासन ने 25 अगस्त यानी शुक्रवार शाम से ही इलाके में इंटरनेट को बंद कर दिया जो 29 अगस्त तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले खट्टर सरकार ने हिंसा के बाद ही इंटरनेट को बैन कर दिया था जिसे 11 अगस्त को बहाल किया गया। वहीं इस हिंसा से जुड़े लोगों की धड़पकड़ भी जारी है, हालांकि खट्टर सरकार की पुलिस संदिग्धों को गिरफ्तार करने में बेबस नजर आ रही है।