बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर कहा, “…प्रधानमंत्री यहां जुमलों की बारिश करने आ रहे हैं… कहीं कोई विकास का काम नहीं हुआ है लेकिन इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री बात नहीं करेंगे… बिहार की तरक्की के बारे में, गरीब के बारे में या पढ़ाई, दवाई, कमाई के बारे में बात नहीं करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं तो वहां के मेडिकल कॉलेज भी जाएं और साथ ही हमारे चाचा(नीतीश कुमार) को लेकर भी चले जाएं, स्थिति क्या है वे समझ जाएंगे।