बिहार में मतदाता सत्यापन प्रक्रिया को लेकर एक ओर जहां भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 80.11% फॉर्म अपलोडिंग का दावा किया है, वहीं इस पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि आयोग द्वारा जारी आंकड़े सिर्फ तकनीकी अपलोडिंग को दर्शाते हैं, जबकि वैधता, पारदर्शिता और मतदाताओं की वास्तविक सहमति का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, “आयोग ने यह नहीं बताया कि कितने फॉर्म सत्यापित, वैध और सहमति के साथ भरे गए हैं। हमें जमीन से लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि BLO बिना मतदाता की जानकारी और सहमति के अंगूठा या हस्ताक्षर लगाकर फर्जी तरीके से फॉर्म अपलोड कर रहे हैं।
तेजस्वी ने दावा किया कि 80% अपलोडिंग का आंकड़ा जमीनी सच्चाई से अलग है। उन्होंने चुनाव आयोग से यह भी पूछा कि क्या उसने ऐसे फॉर्म की संख्या बताई है जो बिना दस्तावेज या मतदाता की भागीदारी के अपलोड किए गए हैं?
उनका आरोप है कि BLO और ERO पर 50% से अधिक अपलोडिंग का लक्ष्य जबरन थोपा गया है, जिससे ग्राउंड लेवल पर फर्जीवाड़ा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दस्तावेजों में लचीलापन लाने की सलाह के बावजूद आयोग ने अब तक कोई संशोधित अधिसूचना जारी नहीं की है।