सारण:सारण जिले में शुक्रवार को सूर्योदय के पहले एक बड़ी वारदात से पूरा इलाका हिल गया। तेज आवाज के साथ एक गाड़ी नहर में उतर गई। थोड़ी देर बात जब गाड़ी का कुछ हिस्सा झांका, तबतक उसमें सवार पांच की जान जा चुकी थी।
श्राद्ध संस्कार संपन्न कराने के बाद घर लौट रहा स्कॉर्पियो पानी भरे नहर में गिर गया जिसमें स्कॉर्पियो में सवार 6 में से 5 लोगों की मौत हो गयी। घटना सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्ण कुदरिया गांव की है। पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो में सवार 5 लोग गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के सनवलिया गांव के रहने वाले थे जबकि और एक मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव का था। ये सभी एक स्कॉर्पियो में सवार होकर श्राद्ध संपन्न कराने बगही गए हुए थे। वहां से लौटने के क्रम में मशरख में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे कर्णकुदरिया नहर पुल के पास पानी से भरे नहर में गिर गई। इस घटना में स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि छठे व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है।