हरियाणा पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने रोहतक जिले में कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया, ‘‘संदीप ने खुद को गोली मार ली।’’ एएसआई का पूरा नाम तुरंत ज्ञात नहीं हो सका। सुसाइड नोट को लेकर अटकलों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं। जांच प्रारंभिक चरण में है।