नई दिल्ली:कांग्रेस ने चीन और चीनी नागरिक द्वारा गुजरात के लोगों से 1400 करोड़ रुपए के ठगी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल क़िले से भ्रष्टाचार “भारत छोड़ो” के बारे में चिल्लाने वाले मोदी जी एक बार फिर चीन को “लाल आंख” दिखाने से चूक गए ! एक चीनी नागरिक ने केवल 9 दिनों में 1200 भारतीयों के 1400 करोड़ रुपये लूट लिए! कुल नुकसान = 4600 करोड़ रुपये !! पवन खेड़ा ने कहा कि, “पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए ईडी, सीबीआई, एसएफआईओ आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन चीनी घोटालेबाजों को नहीं, जो भारतीयों को लूटते हैं और देश से भाग जाते हैं !
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश को लूटने वालों को सुविधा देकर यहां से भगा रही है। उन्होंने कहा, विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अब चीनी नागरिक वू उयानबे के लगातार भागने से साबित होता है कि मोदी सरकार, एक ‘ट्रैवल एजेंसी’ है जो ‘धोखाधड़ी, लूट और विदेशी तटों पर उड़ान’ की सुविधा देती है !
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक चीनी व्यक्ति ने गुजरात में केवल 9 दिनों में 1200 लोगों से 1400 करोड़ रुपये की भारी ठगी की और देश से भाग गया, लेकिन पीएम मोदी या ग़ृह मंत्री अमित शाह उसे रोक नहीं सके। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि इस पूरे ‘Dani Data App’ घोटाले ने लोगों को 4600 करोड़ रुपये तक का का भारी चूना लगाया होगा ! उन्होंने आगे कहा, इतना ही नहीं, बल्कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में पुलिस ने इस ‘Dani Data App’ का प्रचार प्रसार किया – एक फुटबॉल सट्टेबाजी ऐप, जिससे आम लोगों का विश्वास हासिल हुआ। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें उपलब्ध हैं जिनमें यूपी पुलिस ‘Dani Data App’ प्रायोजित ‘Love Donation’ बैनर के साथ पोज देती नजर आ रही है!