जयपुर:जयपुर में बालकनी से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। झगड़ा होने पर बहू के धक्का देने पर वह रोड पर गिरकर घायल हो गया। घायल बुजुर्ग की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बेटे के शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि नारायण धाम कुंड रोड निवासी हनी गोयल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 11 अगस्त को सुबह 8 बजे उसकी पत्नी का उससे और पिता लतेश से कहासुनी हो गई थी। झगड़े में पत्नी स्नेहा ने पिता लतेश को बालकनी से धक्का दे दिया। नीचे रोड पर गिरने से वह गंभीर घायल हो गए। घायल लतेश को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
जहां इलाज के दौरान लतेश की मौत हो गई। मृतक के बेटे हनी का आरोप है कि उसकी पत्नी ने धक्का देकर पिता को बालकनी से नीचे गिरा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। स्नेहा से 6 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। वह तलाक देने और रुपयों की डिमांड कर रही थी। मामले की जांच एसआई सतीशचंद कर रहे हैं।