नई दिल्ली:इस साल जून में कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई। लेकिन, मंगलवार को कनाडा सरकार ने भारत के इस मामले में शामिल होने की आशंका जताई। इस आरोप से कनाडा और भारत के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। कनाडा और भारत ने क्रमशः एक दूसरे के वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा की।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितंबर को कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में देश की सुरक्षा एजेंसियां एक “विश्वसनीय” आरोप की जांच कर रही हैं। इसके अनुसार भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक सिख नेता निज्जर की हत्या के बीच संबंध हैं। कनाडा सरकार हत्यारे को जिम्मेदार ठहराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।