बीजिंग:चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप से मारे जाने वालों का आंकड़ा 111 के पार पहुंच गया है। वहीं 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। शिन्हुआ के मुताबिक, पड़ोसी प्रांत किंघई के हैदोंग शहर में भी नौ लोग मारे गए और 124 घायल हो गए।
भूकंप के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रपति की निर्देशानुसार, बड़े पैमाने पर खोज और बचाव कार्य समेत प्रभावित लोगों के उचित पुनर्वास और लोगों को सुरक्षित बचाने सबसे ज्यादा जरूरी है।
भूकंप की तेज झटके की वजह से कई घर ढह गए हैं। इसके अलावा कई घरों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। भूकंप के झटके महसूस करने के तुरंत बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर भागने लगे। कुछ स्थानीय गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।