वैंकूवर:कनाडा के वैंकूवर में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानियों का विरोध-प्रदर्शन फ्लाप साबित हुआ है। बताया जा रहा है कि भारी रकम का लालच देने के बावजूद विरोध-प्रदर्शन में 50 से ज्यादा लोग भी जमा नहीं हो पाए। विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर वैंकूवर में भारतीय उच्चायोग के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वेंकूवर पुलिस विभाग ने भारतीय वाणिज्य उच्चायोग के बाहर सड़कों पर बैरिकेड लगा रखे थे।
कनाडा में खालिस्तान समर्थक संगठन ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के विरोध-प्रदर्शन के ऐलान किया था। लेकिन वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन के लिए महज दर्जनभर खालिस्तानी समर्थक ही जमा हुए। इन प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के झंडे लहराए, संगीत बजाया और नारे लगाए। उनमें से कुछ ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर कूड़े के डिब्बे में भारत का झंडा जलाया। कुछ ऐसा ही प्रदर्शन टोरंटो में भी देखने को मिला। कनाडा के सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को सुनियोजित साजिश का हिस्सा बताया और मामले की सार्वजनिक जांच की मांग की।
कनाडा में सिख फॉर जस्टिस के निदेशक जतिंदर सिंह ग्रेवाल ने रविवार को कहा था कि उसका संगठन निज्जर की हत्या पर सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए ओटावा, टोरंटो और वैंकूवर में भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेगा। ग्रेवाल ने कहा था कि हम कनाडा से भारतीय राजदूत को निष्कासित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।