इस्लामाबाद:पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए एक दिन पहले हुए मतदान के नतीजे काफी चौंकाने वाले आ रहे हैं। पीएमएल-एन नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मनसेहरा सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें इमरान खान की पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार गुस्तासाप खान ने भारी मतों से हरा दिया है।
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मतगणना के अनौपचारिक परिणामों के मुताबिक निर्दलीय गुस्तासप खान को 1,05,249 वोट मिले, जबकि नवाज शरीफ को 80,382 वोट मिले। ये चुनाव से कुछ महीने पहले लंदन से देश वापस लौटे नवाज शरीफ और उनकी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। हालांकि, पाक चुनाव आयोग ने औपचारिक रूप से नतीजों का ऐलान नहीं किया है।