पेशावर:पाकिस्तान में हाफिज सईद के बेटे कमालुद्दीन सईद की हत्या की आशंका है। मीडिया की ख़बरों के अनुसार पिछले 26 सितंबर से हाफिज सईद का बेटा लापता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कमालुद्दीन सईद का पेशावर में कार में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। उसे ढूंढने की कोशिश हो रही हैलेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है, भी नाकाम है।