इस्लामाबाद:पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर में रविवार शाम को जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ये धमाका खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले की खार तहसील में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाकर किया गया। इस धमाके में जेयूआई-एफ चीफ मौलाना जियाउल्लाह जान की मौत हो गई है।
खबर के अनुसार, धमाका उस समय हुआ जब जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल का कार्यकर्ता सम्मेलन चरम पर था। धमाके के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। घायलों को आननफानन में अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में हताहतों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। किसी भी समूह ने अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। मृतकों में अधिकांश जेयूआई-एफ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बताए जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सभा में हुआ। स्थानीय मीडिया ने रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी के हवाले से कहा कि घायलों को पेशावर और टीमरगेरा के अस्पताल ले जाया गया है और कई एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।