2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता बनाने की कवायद रंग लाती दिख रही है। 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है, इस बैठक में राहुल गांधी समेत विपक्ष से सभी बड़े चेहरे शामिल होने वाले हैं। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार को बताया कि जो बैठक पहले 12 जून को होनी थी, वो अब 23 जून को होगी। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, केजरीवाल, हेमंत सोरेन, स्टालिन, अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। इन सबकी सहमति से बैठक की तारीख तय हुई है। बैठक में लेफ्ट के नेता भी बैठक में शामिल होंगे, जिनमें सीताराम येचुरी, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य जैसे नाम शामिल हैं।
बिहार के उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पटना में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।
जेडीयू अध्यक्ष ने बताया कि देश में आज अघोषित आपातकाल लागू है। इधर, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए विपक्षी दलों को एकसाथ लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक होने वाली है। देश के जो हालात हैं उसे देखते हुए पटना में एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक के बाद एक सकारात्मक रिजल्ट आएगा।
उन्होंने कहा कि आज देश की जो स्थिति है उसमे लोकतंत्र पर प्रहार किया जा रहा है तथा संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। ऐसे में बीजेपी को हटाने के लिए हमसब एक साथ बैठ कर आगे की रणनीति बनाएंगे।