नई दिल्ली: AAP नेता और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, “आज से दिल्ली विधानसभा का नया सत्र शुरू हो रहा है। दिल्ली के लोगों ने हमें विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम दिल्ली की जनता की आवाज बुलंदी से विधानसभा में उठाएंगे। बीजेपी ने दिल्ली वालों को वादा किया था कि पहली कैबिनेट की बैठक में हर महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना पास होगी लेकिन वो अभी तक नहीं हुई है। इस बात को हम विधानसभा में बुलंदी से उठाएंगे।”