लखनऊ:समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या में नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या के भदरसा मामले में बिना डीएनए टेस्ट के बीजेपी का आरोप दुराग्रहपूर्ण माना जाएगा।
पार्टी मुख्यालय से शनिवार को जारी एक बयान में पार्टी प्रमुख ने कहा , ”अयोध्या के भदरसा मामले में बिना डीएनए टेस्ट के बीजेपी का आरोप दुराग्रहपूर्ण माना जाएगा। कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है, उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए।”
यादव ने कहा, ”जो भी दोषी हों उन्हें कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।