उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों, सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी में प्रतिदिन राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद उनके इस फैसले पर यह बहस तेज हो सकती है, कि राष्ट्रगीत को अनिवार्य करना ठीक है या नहीं? क्योंकि मुस्लिम समाज को राष्ट्रगीत की कुछ लाइनों पर ऐतराज रहा है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में अब हर दिन की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के गान से की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए और विद्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और देशप्रेम का माहौल सुनिश्चित किया जाए।सीएम योगी ने कहा, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों में देश के प्रति सम्मान और गर्व की भावना जगाना है। ‘वंदे मातरम’ का गायन केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का संस्कार है।













