समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों और केंद्र की ‘डबल इंजन’ की सरकारों की जमकर आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि बीजेपी को आंख बंद करके समर्थन और वोट देने वाले अगर रत्ती भर चेतना रखते हों तो खुद से सवाल करें।
सपा प्रमुख यादव ने ‘एक्स’ पर एक लंबे पोस्ट में नसीहत भरे अंदाज में लोगों से कहा कि बीजेपी को आंख बंद करके समर्थन व वोट देने वाले अगर रत्ती भर भी देश प्रेम, संवेदना, शर्म, मानवता, विवेक, ज्ञान और चेतना रखते हों तो उनके पोस्ट को पढ़कर ख़ुद से सवाल करें और अपनी बहन, बेटियों, परिवार की ओर देखने के बाद आइने में अपनी आंखों से आंखें मिलाएं!













