फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस-प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है। हत्याकांड के आरोपी ज्ञान सिंह द्वारा सरकारी जमीन पर बनाई गई अवैध कोठरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ डीएम, एसपी की मौजूदगी भी रही।
बताया जा रहा है कि मुन्नू सिंह द्वारा प्रधानी के दौरान अवैध तरीके से अर्जित की गई संपति भी खंगाली जा रही है। जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बुलडोजर एक्शन के वक्त मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद रही। खुद डीएम-एसपी भी पहुंचे हुए थे। मौके पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, ना ही किसी ने विरोध-प्रदर्शन किया।