लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन राज्य सरकार की ओर से पेश अनुपूरक बजट पर सवाल उठाया।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर अनुपूरक बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बेहद कम बजट रखने को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसी भी जिले में कोई नया अस्पताल नहीं बनवाया है। गरीबों को इलाज नहीं मिल पा रहा है और उन्हें मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है।