उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है। कई जगहों पर बहुत भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने 17 सितंबर यानी आज पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि पूर्वांचल के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में वज्रपात और बहुत भारी बारिश की स्थिति बन सकती है।
26 जिलों- हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बहराइच, उन्नाव, श्रावस्ती, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर और बलरामपुर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।