ग्रेटर नोएडा:उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में स्थित गौर सिटी-2 के 16वें एवेन्यू में दो फ्लैट में आग लग गई। आग लगने के बाद कुछ लोग इमारत में फंस गए। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्राशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और इमारत में फंसे लोगों को निकाला गया। 20 मंजिला इमारत के दो फ्लैट इस आग में पूरी तरह खाक हो गए। वहीं, चार फ्लैट आग में झुलस गए।दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है।
नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया, “गौर सिटी के 16वें एवेन्यू से करीब 9:35 पर हमें आग की सूचना मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए हमारी 3 गाड़ियां रवाना हुई। आग बंद फ्लैट में लगी है। फ्लैट में रहने वाले लोग कल ही बाहर चले गए थे। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दूसरे मंजिल की आग के कारण तीसरे मंजिल तक आग पहुंच गई है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”