उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। नगला हुकम सिंह गांव में बन रही एक इमारत का लेंटर अचानक भरभराकर ढह गया, जिसमें काम कर रहे 11 मजदूर मलबे में दब गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।
शुरुआती सूचना पुलिस को यह मिली थी कि केवल 5 मजदूर मलबे में फंसे हैं। लेकिन SDRF और पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया, तब पता चला कि कुल 11 मजदूर अंदर फंसे थे। कड़ी मशक्कत के बाद 4 मजदूरों के शव बरामद किए गए, जबकि 7 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, इमारत की तीसरी मंजिल पर शटरिंग हटाने का काम चल रहा था। मजदूर शटरिंग को नीचे से निकाल रहे थे कि तभी अचानक पूरी छत का लेंटर धड़ाम से गिर पड़ा। माना जा रहा है कि निर्माणाधीन स्ट्रक्चर कमजोर था या शटरिंग सपोर्ट पर्याप्त मजबूत नहीं लगाए गए थे। वास्तविक कारणों की पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही होगी।













