उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष और वकील जफर अली की गिरफ्तारी के खिलाफ आज वकीलों ने कलम बंद कर प्रदर्शन किया है। इस दौरान वकीलों ने संभल पुलिस हाय-हाय के नारे भी लगाए। वकील शकील अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जफर अली हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। पुलिस ने उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं है। अज्ञात में उनका चालान किया गया है। प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों का यह गलत कदम है।
वकील शकील अहमद ने कहा कि पूरे जिले के अधिवक्ता उनके साथ हैं। पुलिस प्रशासन का जुल्म ऐसे ही बढ़ता गया तो प्रदर्शन की नौबत पूरी यूपी में आएगी। पूरी यूपी का अधिवक्ता हमारे साथ रहेगा। जुल्म की नौबत और बढ़ेगी तो पूरे ‘हिंदुस्तान का अधिवक्ता एकता जिंदाबाद’ हमारे साथ है। जफर अली एडवोकेट ने जो पुलिस प्रशासन के खिलाफ बयान दिया था, वह बयान आज आयोग (लखनऊ) में उन्हें देना था। रात उन्हें लखनऊ जाना था। पुलिस ने बड़ी होशियारी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया, ताकि वह लखनऊ में बयान न दे सकें।