उत्तर प्रदेश में जनवरी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। मौसम का मिजाज कुछ ऐसा है कि रात और सुबह गलन हो रही है। वहीं, दोपहर में निकलने वाली चटख धूप कुछ घंटों के लिए सुकून दे रही है। तापमान के इस उतार-चढ़ाव ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सुबह और रात में लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं, तो दोपहर होते ही वही लोग छतों, पार्कों और खुले मैदानों में धूप सेंकते नजर आ रहे हैं।
बीती रात प्रदेश के करीब 25 शहरों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का एहसास किया गया। हवा की रफ्तार भले ही ज्यादा नहीं थी, लेकिन नमी और कोहरे के कारण ठंड हड्डियों तक महसूस हुई। मौसम की एक बड़ी खासियत यह रही कि दिन और रात के तापमान में करीब 15 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर दर्ज किया गया, जिससे सर्दी और ज्यादा असहज हो गई।













