शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर बरेली हाई अलर्ट पर है। एक बार कोई खुराफात ना कर पाए, किसी तरह की हिंसा ना हो, इसको लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात होगी। तीन सरकारी और पांच प्राइवेट यानी कुल आठ ड्रोन के जरिए आसमान से भी नजर रखी जाएगी। लोगों को छतों पर से पत्थर हटाने के लिए कहा गया है। अगर किसी के घर की छत पर पत्थर नजर आए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
‘जुम्मे की नमाज’ पर दरगाह आला हज़रत के प्रवक्ता नासिर कुरैशी ने कहा, बरेली में 4 अक्टूबर 2025 को ग्यारवी शरीफ का जुलूस निकलना है। यह निर्णय लिया गया है कि कल यह जुलूस नहीं निकाला जाएगा…हर हाल में शांति बनी रहनी चाहिए। कुछ संगठनों ने आज बंद का आह्वान किया था। दरगाह ने अपील की है कि सभी लोग शांति बनाए रखें, नमाज अदा करें और घर जाएं।