कन्नौज:उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग नोएडा से बिहार जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त करने के बाद उनके परिजनों को जानकारी दे दी है।
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर ट्रक खराब हो गया था। यूपीडा कर्मियों ने समय रहते खराब ट्रक को सड़क से नही हटवाया। ऐसे में कोहरे के बी यह हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की जान चली गई। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर वाहन काफी तेज रफ्तार से दौड़ते हैं। ऐसे में जब घना कोहरा रहता है तो अक्सर हादसे होते रहते हैं। यूपीडा कर्मी की जिमम्मेदारी है कि वह सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटवां। वे हटवाते भी रहते हैं। कोहरे की वजह से अक्सर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से वाहन टकराते हैं।