बदायूं :उत्तर प्रदेश के बदायूं में शनिवार को सरकारी आवास में महिला जज ज्योत्सना राय का शव फंदे से लटका मिला। इसकी जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर डीएम-एसएसपी समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए।बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जज ज्योत्सना राय शनिवार को जब न्यायालय नहीं पहुंचीं। उनके आवास का दरवाजा अंदर से बंद था। जब दरवाजा नहीं खुला तो उनके कर्मचारियों ने पुलिस और कंपाउंड में रहने वाले अन्य जजों को बताया, इससे तत्काल सभी लोग मौके पर पहुंच गए।मौके पर पहुंचने पर उनका दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा गया, तो कमरे में पंखे से लटकता हुआ शव बरामद किया। घटनास्थल से कुछ कागजात मिले हैं, जिसकी पड़ताल की जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।













