गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 11वीं कक्षा के एक छात्र की स्कूल परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस घटना को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई।
पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर करीब एक बजे कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल के मैदान में हुई, जहां कथित तौर पर विवाद के दौरान 11वीं कक्षा के छात्र सुधीर भारती को गोली मार दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारती खेल के मैदान में मौजूद था और कुछ बच्चों को मोटरसाइकिल चलाना सिखा रहा था, तभी मोहल्ले की पुरानी दुश्मनी को लेकर कहासुनी हो गई।
उन्होंने कहा कि कहासुनी के दौरान, आरोपी ने कथित तौर पर देसी पिस्तौल से गोली चलाई, जो सुधीर को लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।












