कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश में पीड़ितों की आवाज को दबाया जा रहा है।पुलिस ने राय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के एक युवक के परिवार से मुलाकात करने से रोक दिया।राय मुजफ्फरनगर में रोहित कश्यप उर्फ सोनू (28) के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। रोहित का जला हुआ शव पांच जनवरी को पड़ोसी मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र में मिला था।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,”मुजफ्फरनगर में मृतक रोहित कश्यप उर्फ सोनू के पीड़ित परिजनों से मिलने जाते समय खतौली थाना क्षेत्र की भंगेला चौकी पर पुलिस द्वारा मुझे रोककर गिरफ़्तार किया गया।”उन्होंने कहा कि सत्ता के दबाव में पीड़ितों की आवाज दबाई जा रही है, लेकिन कांग्रेस अन्याय के आगे नहीं झुकेगी।












