उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में घर में सिलेंडर फटने से तीन महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। धमाके में घर भी जमींदोज हो गया है। सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एसडीएम सीओ और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव में जुटी हैं। जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में हुआ है।बताया जा रहा है कि परिवार 17 से 18 लोग घर में रह रहे थे। इनमें से आठ घायलों को अस्पताल भेजा गया है।