उज्जैन:मध्य प्रदेश के उज्जैन बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। बदमाशों ने स्थानीय बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की उनके आवास पर हत्या कर दी है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर ने कहा कि उज्जैन के देवास रोड पर स्थित पिपलौदा गांव में पूर्व सरपंच रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई की उनके घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। एएसपी ने कहा कि यह घटना अज्ञात व्यक्तियों ने डकैती की कोशिश के दौरान की होगी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है।