देहरादून:सिंगली और गलजवाड़ी इलाकों में दो बच्चों को मौत के घाट उतारने वाले आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिछले दो महीने से अभियान जारी था। वन विभाग की दो विशेष टीम ने जिले के रायपुर रेंज के सिंगली क्षेत्र में सघन गश्त किया, जहां तेंदुए को घूमते देखा गया था।