कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली में झारखंड के कांग्रेस विधायकों और नेताओं के साथ अहम बैठक की। खड़गे ने कहा कि आज इंदिरा भवन में झारखंड के अपने मंत्रीगण और विधायकों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। हमारी गठबंधन सरकार लोगों से किए गए हर वादा को पूरा करेगी। झारखंड के समावेशी विकास व प्रगति के लिए हम पूरी तरह समर्पित हैं। मंत्रीगण की यह ज़िम्मेवारी है कि वो जनता और संगठन के अपेक्षाओं पर खरा उतरें।