नई दिल्ली:केंद्रीय एजेंसी ईडी द्वारा सोमवार को नई दिल्ली में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की तलाश में उनके आवास पर दबिश देने की खबरों के बीच जेएमएम नेता ने ईडी को मेल भेजकर सूचित किया है कि वे 31 जनवरी को दिन के एक बजे सीएम आवास में पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे। एजेंसी के अधिकारी वहीं आकर पूछताछ कर लें।
बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन की ओर से इस संबंध में ईडी के रांची स्थित जोनल कार्यालय में चिट्ठी भी भेजी गई है। ईडी ने सोरेन को दसवीं बार भेजे गए समन में उनसे पूछा था कि वे 29 से 31 जनवरी के बीच किस समय और किस स्थान पर पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे। ईडी ने यह भी कहा था कि अगर वे नहीं आएंगे तो हम आपके पास आएंगे। सोरेन ने इस पर सोमवार को जवाब भेजा है।