राजमहल:झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को साहिबगंज जिले के राजमहल में एक कार्यक्रम में ऐलान किया कि राज्य में 21 से 50 साल की 40 लाख महिलाओं को हर माह एक हजार की आर्थिक सहायता देने की योजना जल्द धरातल पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के चयन और पहचान के लिए पूरे राज्य में कैंप लगाए जाएंगे।
सीएम सोरेन सोरेन ने राजमहल में 34 योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास और लाभार्थियों के बीच परिसंपत्ति वितरण के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हमारी सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। सीएम ने राजमहल में लगभग 86 करोड़ 84 लाख की 31 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। 2.04 करोड़ की तीन योजनाओं का उद्घाटन किया।













