मध्य प्रदेश के सतना जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। नागौद कस्बे में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के एक नेता पर एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।
पीड़िता के अनुसार, यह घटना देर रात की है। आरोप है कि नागौद बीजेपी मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन कथित तौर पर महिला के घर के परिसर में दाखिल हुए। वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लोहे के सरियों के एक गोदामनुमा स्थान पर महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना के बाद सहमी हुई महिला ने साहस जुटाया और नागौद थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता की शिकायत और सामने आए सीसीटीवी फुटेज को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। मामले में आरोपी पुलकित टंडन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।













