उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने करहल से तेज प्रताव यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कोटहरी से शोभावती वर्मा और मझंवा से डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दिया है।