बेंगलुरु:आज बेंगलुरु में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी बेहद मजबूत कर ली। श्रीलंका ने 172 रन का टारगेट दिया था, जिसे कीवी टीम ने 23.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम के लिए डेवॉन कॉन्वे ने 45, डेरेल मिचेल ने 43 और रचिन रवींद्र ने 42 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने 2 विकेट झटके। न्यूजीलैंड की इस जीत से पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।